news wallet

कोरोना जैसी महामारी के बीच Ace ग्रुप ने अपने सामाजिक ज़िम्मेदारी समझते हुए आज ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के कार्यालय में ड़िसइन्फ़ेक्शन टनल की स्थापना कराई।

टनल का उद्घाटन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के ACEO श्री दीपचंद ने किया। उद्घाटन के मौक़े पर श्री दीपचंद ने Ace ग्रुप की सराहना की और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

इससे पहले Ace ग्रुप द्वारा ग्रेटर नोएडा पुलिस लाइंस और नोएडा अथॉरिटी में भी ऐसी ही टनल की स्थापना कराई गई है।

इस सहयोग से कोरोना के ख़िलाफ़ जंग लड़ रहे पुलिस, प्रशासन और सफ़ाई कर्मचारियों आदि कोरोना वोरियर्स को बहुत सहूलियत मिलेगी। साथ ही सभी पुलिस लाइंस, नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में आवागमन करने वाले स्टाफ़ और अन्य लोगों को इस टनल के प्रयोग के लिए निर्देशित किया गया है।

Ace group के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अजय चौधरी ने बताया कि Ace group की ओर से डिसइन्फ़ेक्शन टनल कोरोना वोरियर्स को एक छोटी सी भेंट है।

श्री चौधरी ने कहा कि Ace ग्रुप आने वाले दिनों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा हर के मुख्य जगहों पर ऐसी और डिसइन्फ़ेक्शन टनल लगवाएगा।

ग़ौरतलब है कि Ace ग्रुप इस वक्त 1500 लेबर के रहने खाने की देखभाल कर रहा है इसके अलावा कम्यूनिटी किचन में भी योगदान कर रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Close
Back to top button
Close
Close