National

कोराना काल में बेरोजगारी से मरने से बचाना होगा : सर्व शक्ति सेना

कोराना काल में बेरोजगारी से मरने से बचाना होगा : सर्व शक्ति सेना
कोरोना काल में हो रही समस्या से स्थिति नियंत्रण में आने न नाम नही ले रही। हालांकि इस संकट से निकलने के लिए सरकार अथक प्रयास कर रही है लेकिन लगातार बढ़ रहे आर्थिक संकट से कई लोग अपनी जान दे रहे हैं। हाल यह है कि साधारण तन्खाह के अलावा बडी सैलरी लेने वाले लोग भी इस तरह का काम कर रहे हैं। इस पर सभी दल अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं लेकिन धरातल पर समस्या हर रोज बढ़ रही है। इस मामले पर सर्व शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सेठी ने कहा कि”इस बात में कोई दो राय नही कि कोरोना से पैदा हुए संकट पूरी दुनिया प्रभावित है लेकिन हमें मानव जीवन की अप्राकृतिक होने से भी बचाना अनिवार्य है। मैं सभी प्राइवेट संस्थाओं से आग्रह करुगां कि ऐसे दौर में मानवता का परिचय देते हुए अपनी कंपनी के कर्मचारियों को निकाले नही बल्कि ऐसा करें जिससे दोनो पक्षों का काम चलें। संभवत हो तो आधी सैलरी देकर उनको सुरक्षित करें। सेठी ने यह भी यह भी कहा कि इस समय हमें एक-दूसरे का भरपूर साथ देना चाहिए। यदि हम एक-दूसरे की समस्या को नही समझेंगे तो कौन समझेगा। जब संकट आता है तो एकजुट होकर ही निकाला जाता है। इस बार भी एकसाथ होने की जरुरत है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close