प्रमुख समाज सेवी पप्पन सिंह गहलोत ने साझा की विशेष जानकारी
जन्माष्टमी के लिए विशेष सूचना
सभी तिगीपुर ग्रामवासियों और रामलीला के कलाकारों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 12/08/2020 को आषुतोष शिव मंदिर तिगीपुर में जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाऐगा जिसमें गाँव के ही कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे जिसमें भजन, गीत, नाटक भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित नृत्य या सभ्य हंसी-मजाक की कोई प्रस्तुति दी जा सकती है।
इच्छुक कलाकार अपना कोई भी 05 से 10 मिनट का कार्यक्रम तैयार कर सकता है।
जो कलाकार प्रस्तुति देना चाहते हैं मंदिर समिति के किसी सदस्य के पास अथवा पंडित दुर्गाप्रसाद जी के पासअपना नाम लिखवा दें।
धन्यवाद
निवेदक
आषुतोष शिव मंदिर समिति