NationalNews

कांग्रेस नेताओं की SPG सुरक्षा हटाने के लिए जिम्मेदार मोदी सरकार के खिलाफ गुस्साऐं हजारों कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष चौपड़ा के नेतृत्व में संसद का घेराव करेंगे।

नई दिल्ली, 21 नवम्बर, 2019 – केन्द्र की भाजपा शासित मोदी सरकार द्वारा राजनैतिक बदले की भावना से कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह, श्री राहुल गांधी व श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा की हटाई गई SPG सुरक्षा के मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मोदी सरकार पर जोरदार हल्ला बोल दिया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष चौपड़ा के नेतृत्व में कल कांग्रेस पार्टी के हजारों कार्यकर्ता संसद का घेराव करेंगे और केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रचंड प्रदर्शन किया जाऐगा।

श्री सुभाष चौपड़ा ने कहा कि कल सायं 3 बजे पूरी दिल्ली से हजारों कार्यकर्ता जिनमें महिलाऐं व नौजवान भी शामिल होंगे, जंतर मंतर पर इक्ट्ठा होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में केन्द्र सरकार के खिलाफ गुस्सा है।

श्री सुभाष चौपड़ा ने कहा कि देश आज राजनीतिक प्रतिशोध और व्यक्तिगत बदले की आग का एक और घटिया व अलोकतांत्रिक मंजर देख रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री श्री अमित शाह व्यक्तिगत बदले और राजनीतिक प्रतिशोध में इतने अंधे हो गए है कि उन्हें न कानून की चिंता है, न संविधान की मर्यादाओं की, न प्रजातंत्र की सुचिता की और न ही सार्वजनिक जीवन के मांपदडों की चिंता है।

श्री चौपड़ा ने कहा कि जिस प्रकार से राजनीतिक प्रतिशोध की आग में अंधे होकर श्री नरेन्द्र मोदी व श्री अमित शाह ने जबरन श्रीमती सोनिया गांधी, डा0 मनमोहन सिंह, श्री राहुल गांधी व श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के SPG कवर को हटाया है, उससे यह स्पष्ट होता है कि वो अपने राजनीतिक विरोधियों के प्रति नफरत और औछेपन में खास तौर पर प्रधानमंत्री और ग्रहमंत्री किसी हद तक गिर सकते है।

श्री सुभाष चौपड़ा ने कहा कि पूरी दिल्ली से कांग्रेस कार्यकर्ता टोलियों और जूलूसों में तिरंगे झडे व प्ले कार्ड हाथ में लेकर जंतर मंतर पहुॅचेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस का संसद घेरों आंदोलन पूरी तरह शांति पूर्वक होगा। उन्होंने दिल्ली के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं से अपील की है कि वो भारी से भारी संख्या में पहुॅचे और शांति बनाऐ रखे।

????????????????????????????????????
Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close