नई दिल्ली, 27 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा दिल्ली के सभी 14 जिलों व 70 विधानसभाओं में लगाये जाने वाला कैंसर जांच व जागरूकता शिविर का आज समापन शिविर दिल्ली कान्वेंट स्कूल गणेश नगर में लगाया गया। यह 19वां समापन शिविर गणेश नगर लक्ष्मी नगर में लगाया गया जहां पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री गौतम गम्भीर उपस्थित लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ ही लोगों से बात चीत की। इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका पंत, श्री अभय वर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक सह-प्रभारी डॉ. अनिल गोयल, महिला मोर्चा के महामंत्री श्रीमती लता गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष श्री राम किशोर शर्मा उपस्थित थे।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये सांसद श्री गौतम गम्भीर ने कहा कि दिल्ली में कैंसर के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। यह रोग कई बार लोगों के लिए जानलेवा हो जाता है, क्योंकि समय रहते इस रोग के बारे में पता नहीं लगता है। शुरूआती स्टेज में कैंसर के लक्षण मिलने पर ही इलाज शुरू कर दिया जाये तो मरीज की जान बच सकती है। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रयास से चल रही मोबाईल वैन के माध्यम से पूरी दिल्ली से लगभग 15000 से अधिक लोग लाभान्वित हुये है। कैंसर के प्रीलीमनरी स्टेज के मरीजों को खोजकर उनकी जांच करने के लक्ष्य के साथ काम किया गया जिसके आधार पर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित मरीजों को चिन्हित कर उन्हें तुरन्त समुचित ईलाज की सलाह दी गई। मोबाईल वैन द्वारा की गई जांच में बहुत बड़ी संख्या में ऐसे मरीजों का पता चला जिन्हें मधुमेह, ब्लड प्रेशर जैसी कई बीमारियां थीं जिनके बारे में उन्हें पता ही नहीं था।
श्री गम्भीर ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जीवन का मूल में व्यायाम का होना बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने फिट इण्डिया के तहत रोज योग व व्यायाम को जीवन में अपनाने की सलाह दी है ताकि स्वस्थ रहेगा इण्डिया तभी तो बढ़ेगा इण्डिया। खेलों इण्डिया के तहत युवाओं को खेल-कूद के लिए प्रोत्साहित करने के लक्ष्य से केन्द्र सरकार के प्रयास सराहनीय है। सिंगल यूज प्लास्टिक को अपने रोजमर्रा के जीवन से निकाल कर हम पर्यावरण के संरक्षण के लिए अपना योगदान दे सकते है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इस आवाह्न पर पूरा देश आज उनके साथ खड़ा हो गया है और जल्द ही प्लास्टिक मुक्त भारत हो जायेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका पंत ने कहा कि जीवन बचाने को लेकर चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा किया गया काम सराहनीय है जोकि अन्तयोदय के सिद्धान्त से प्रेरित है। इस मोबाईल वैन का उद्देश्य दिल्ली की जनता के बीच जाकर कैंसर के प्रति जन जागरण अभियान चलाना था ताकि दिल्ली के सभी नागरिकों को कैंसर जैसी जानलेवा रोग से बचाया जा सके। यह रोग कई प्रकार का होता है और समय रहते इलाज न कराने पर बढ़ाता चला जाता है। पूरी दिल्ली में कैंसर जांच मोबाईल वैन डॉक्टरों की पूरी टीम के साथ गई और कैंसर के प्रारम्भिंक जांच के अन्तर्गत सभी टेस्ट्स बिल्कुल मुफ्त किये गये । भाजपा सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास के साथ करने में विश्वास रखती है। हम अन्तयोदय के मूल को हर नागरिक तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है।