रेवाड़ी, 27 नवम्बर (महेंद्र भारती)। महिला स्वास्थ्य केन्द्र की तरफ से जिला के गांव मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में बुधवार को ‘महिला स्वास्थ्य मामले’ विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें 150 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रुचि सक्सेना थी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने एचआईवी, एड्स के बारें में विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि इस गम्भीर बीमारी से छात्राओं को सतर्क रहने की सलाह दी। इस मौके पर मुख्यातिथि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपनिदेशक डा. अदिति शर्मा, डा. सीमा महलावत, निदेशक युवा कल्याण व डा. पूजा व्यास, प्रो. एस.एस. चाहर उपस्थित थे।