नई दिल्ली, 29 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश कार्यालय में आज अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष श्री मोहनलाल गिहरा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में अनुसूचित जाति की 12 सीटें जीतने एवं अन्य 58 सीटों पर अनुसूचित जाति मोर्चा का अधिक से अधिक वोट मिल सके इस पर चर्चा की गई। साथ ही इस बैठक में केंद्र की तरफ से भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के नेताओं की टोली भी बनाई गई। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दुष्यंत गौतम, अनुसूचित जाति मोर्चा के वरिष्ठ नेता श्री रमेशचंद्र रत्न, पूर्व महापौर श्री योगेंद्र चंदोलिया, मोर्चा महामंत्री श्री राहुल गौतम, श्री आनंद राजपाल एवं श्री कर्म चंद्र कर्मा मौजूद थे।
श्री मोहन लाल गिहारा ने बताया कि बैठक में विशेष तौर पर अनुसूचित जाति की सुरक्षित 12 विधानसभाओं के लगभग 300 घरों में संपर्क करने की रणनीति बनाई गई। सभी सुरक्षित 12 विधानसभा सीटों पर विभिन्न अनुसूचित जाति समाजों के सम्मेलन 5 दिसंबर तक किये जायेंगे। 6 दिसंबर को पूज्य बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर 70 विधानसभाओं में कार्यक्रमांे का आयोजन किया जायेगा। अनुसूचित जाति की बस्तियों में लगभग 10,000 बैठके की जायेंगी और दिसंबर के आखिर में अनुसूचित जाति का एक बड़ा कार्यक्रम तालकटोरा स्टेडियम में सभी समाजों को मिलाकर किया जाऐगा। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने यह प्रण लिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे सुरक्षित सभी 12 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्ति करेंगे।