India

मोदी सरकार केप्रति समाज में गहराती आकांक्षाओं व सामाजिक तनाव भी आर्थिक मंदी का बढ़ा कारण है-सुभाष चोपड़ा

आर्थिक मंदी के खिलाफ कल बवाना में कांग्रेस करेगी आक्रोश रैली। - मुकेश शर्मा

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री सुभाष चोपड़ा ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति समाज में गहरती आकांक्षाओं व देश को सौहार्दपूर्ण वातावरण न देने के कारण अर्थव्यवस्था न केवल पूरी तरह चौपट हो गई बल्कि सभी क्षेत्रों में आर्थिक आंकड़ों में भारी गिरावट आ रही है। उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि इस बात का प्रमाण है । श्री चोपड़ा ने सुल्तान पुरी में आयोजित आक्रोश रैली में भी अनाधिकृत कालोनियों के मुद्दे पर मोदी सरकार व केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

श्री चोपड़ा आज सुल्तान पुरी के मस्जिद रोड़ पर आयोजित जन आक्रोश रैली को सम्बोधित कर रहे थे। रैली की अध्यक्षता क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री जय किशन ने की। रैली में पूर्व सांसद रमेश कुमार व मुख्य प्रवक्ता श्री मुकेश शर्मा ने भी लोगों को सम्बोधित किया। रैली में भारी संख्या में शामिल लोगों में अल्पसंख्यक वर्ग की उपस्थिति सराहनीय थी। इसके अलावा बड़ी संख्या में रेहडी पटरी खोमचे वाले व गरीब आदमी भी रैली में मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को कोस रहे थे।

श्री चोपड़ा ने कहा कि बुनियादी क्षेत्र में उत्पादों का गिरना न केवल चिंताजनक है बल्कि मोदी सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर लोगों को दिखाए गए सब्जबाग के ठीक विपरित है। उन्होंने आंकड़ो का हवाला देते हुए कहा कि देश गंभीर वित्तिय संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2019-20 में केन्द्र सरकार ग्रॉस टैक्स रैवेन्यू में 2,00,000 करोड रुपये की गिरावट आना निश्चित है। उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स 30 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत -22 प्रतिशत कर दिया है। इसके बावजूद भी जीएसटी मासिक कलैक्शन 1,00,000 करोड़ तक भी नही पहुॅच पा रहा है। श्री चोपड़ा ने आंकडों का हवाला देते हुए कहा वित्तिय घाटे का लगातार बढ़ना मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि देश हमेशा मोदी सरकार को देश को बर्बाद करने के लिए याद रखेगा।

श्री रमेश कुमार व श्री जय किशन ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की पुर्नवासित कालोनियों में रहने वाले लोग आज रोजी रोटी के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी के चलते अपने घरों में छोटे मोटे काम करने वाले लाखों लोग बेरोजगार हो गए है । दोनो ने यह भी कहा कि भाजपा गरीबों की विरोधी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के 5 प्रतिशत बड़े घरानों के लिए काम करती है। श्री कुमार व श्री जय किशन ने सरकार पर हमला बोलते हुए यह भी कहा कि बेरोजगारी की दर इतनी बढ़ गई है कि पढ़े लिखे नौजवान आज अपराध की दुनिया में जाने को विवश है।

श्री मुकेश शर्मा ने घोषणा की कि आर्थिक मंदी के खिलाफ कांग्रेस का जन आंदोलन जारी है और कल इसी कड़ी में उतरी पश्चिमी दिल्ली के बवाना में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली होगी, जिसमें भारी संख्या में मजदूर व किसान शामिल होंगे। श्री शर्मा ने कहा कि आर्थिक मंदी का सबसे ज्यादा असर राजधानी पर पड़ा है और लोगों का रसोई का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close