नई दिल्ली, 3 दिसम्बर, 2019 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुभाष चोपड़ा ने आज श्री अमित मलिक को प्रदेश के अग्रणिम संगठनों (युवक कांग्रेस व एनएसयूआई) का इंचार्ज मनोनित किया है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्री मुकेश शर्मा ने आज जारी एक बयान में कहा कि पार्टी गतिविधियों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए तत्काल प्रभाव से इनकी नियुक्ति प्रभावी हो गई है।
ज्ञातव्य है कि श्री अमित मलिक दिल्ली प्रदेश युवक कांग्रेस व दिल्ली एनएसयूआई के अध्यक्ष रह चुके है। इसके साथ साथ व दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर लम्बे समय तक काम करते रहे है।