रेवाड़ी, 3 दिसंबर। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने आज केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किए और कहा कि देश के उद्योगपति आज भय के साए में काम करने को विवश हैं। राहुल बजाज जैसे उद्योगपतियों को बयान देना उन्हें महंगा पड़ रहा है और उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई है। केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग का भी जमकर दुरुपयोग कर रही है। देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर 14 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी द्वारा दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा।
कैप्टन अजय यादव आज रेवाड़ी में अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस रैली को मुख्य रूप से कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संबोधित करेंगी। वहीं इस रैली को सफल बनाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे।
कैप्टन अजय यादव ने अपने धुर विरोधी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर आज एक बार निशाना साधा और कहा कि यहां के सांसद किसी नेता को उभरने नहीं देना चाहते, क्योंकि उन्हें अपनी मूंछों की पड़ी है कि कहीं उनकी मूर्ख नीचे ना हो जाए। रेवाड़ी जिला के मनेठी में प्रस्तावित एम्स निर्माण के सवाल पर कैप्टन अजय यादव ने कहा कि संघर्ष किए बिना सरकार झुकने वाली नहीं है। इसलिए यहां एम्स निर्माण कराना है तो क्षेत्र के लोगों को इसके लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा।
इसके साथ ही कैप्टन यादव ने अपनी ही पार्टी के हारने वाले भावी विधायकों को नसीहत देते हुए कहा कि फील्ड में संघर्ष के बिना कभी चुनाव नहीं जीता जाता। इसलिए अगर चुनाव जीतना ही है तो जनता के बीच जाकर काम करना पड़ेगा।