रेवाड़ी, 14 दिसम्बर (महेंद्र भारती)। मिड-डे मील कार्यकर्ताओं ने नगर के राव तुलाराम पार्क में शनिवार को अपनी मांगों को लेकर धरना दिया और नारेबाजी की। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओंने भाग लिया। अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष मंजू देवी व जिला प्रधान सरस्वती ने की। उन्होंने सरकार से मिड-डे मील कार्यकर्ता को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, छुट्टियों के पैसे न काटा जाने, पैंशन लागू की करने, ड्रेस के 2000 रुपये दिए जाने, 15 बच्चों पर एक कुक लगाए जाने, बंद स्कूलों के कार्यकर्ताओं को दूसरी जगह काम दिलाने की मांग की। इस मौके पर किसान खेत मजदूर संगठन के किसान नेता रामकुमार ने भी संबोधित किया।
यूनियन की राज्य उपप्रधान बरखा देवी, उर्मिला, मुनेश, अंजू, मिथलेश, प्रवीन, पूनम, दयावती, माया देवी, जगवती, सुमित्रा देवी, रेशम, लक्ष्मी, संतोष, बाला देवी, कौशल्या, नीतू, रेखा, गीता, बबली, सोमवती, स्नेहलता, बीरमती, शर्मिला व रवि आर्य ने बात रखते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द ही कार्यकर्ताओं की मांग पूरी नहीं की गई तो आगे जोरदार आंदोलन होगा।