दिल्ली छावनी विधानसभा में गाँव पुरानी नांगल में क्षेत्रीय विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह ने मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन कर क्षेत्रीय जनता को सौंपा I
गाँव के लोगों ने विधायक के कार्य की सराहना करते हुए कहा इस छोटे से गाँव में मोहल्ला क्लिनिक होना किसी सपने से काम नहीं है I स्थानीय RWA ने भी विधायक को इस शुभ कार्य के लिए बधाई दी I स्थानीय जनता के उनके अनुसार वर्षों से इस गाँव के लोगों को छोटी से छोटी बीमारियों के इलाज के लिए भी दूर दराज़ के अस्पतालों में किराया लगाकर जाना पड़ता था और दवाइयों के खर्च अलग से करने पड़ते थे I गाँव वासियों के स्वस्थ्य को मध्यनज़र रखते हुए क्षेत्रीय विधायक अथक प्रयासों से दिल्ली सरकार के माध्यम से इस गाँव की मोहल्लता क्लिनिक की फाइल को मंजूरी दिलवाकर लाये और गाँव के लोगों के सपने को सच कर दिखाया I उद्घाटन के दौरान विधायक ने खुद अपने ब्लड प्रेशर की जांच करवाई I
निर्मित इस मोहल्ला क्लिनिक में दिल्ली सरकार के द्वारा सभी मेडिकल टेस्ट जैसे ब्लड, शुगर सहित कई अन्य टेस्ट फ्री किये जाते हैं और मुफ्त दवाइयां दी जाती हैं I यह क्लिनिक नई तकनीक से लैस है जहाँ मरीज़ का डाटा डिजिटल टेबलेट में स्टोर किया जाता है जिससे कि अगर वह मरीज़ दोबारा इस क्लिनिक में आता है तो उसके पिछले रिकॉर्ड के अनुसार उसकी जांच कि जाती है और आगे का इलाज़ सटीक तरीके से करने में सहायता मिलती है I
इसके साथ ही क्षेत्रीय विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह ने अपने दृढ़ निश्चय से इस गाँव की जनता जो लगभग 40 वर्षों से बोरिंग का खारा पानी पीने पर मजबूर थी उन्हें दिल्ली जल बोर्ड के शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया, LED लाइट्स लगवाईं, CCTV कमरे लगवाए, गलियों का निर्माण करवाया, ओपन जिम व इंडोर जिम लगवाए, गजेबो स्थापित करवाए, हाई मास्ट लाइट लगवाई व कई अन्य विकास कार्य किये I
मोहल्ला क्लिनिक के इस उद्घाटन कार्यक्रम में दिल्ली छावनी विधानसभा अध्यक्ष श्री विनय प्रकाश, श्री बुद्धसेन शर्मा संगठन मंत्री, श्रीमती हेमलता गौड़ महिला अध्यक्ष दिल्ली छावनी, श्री नीरज निर्वाल उपाध्यक्ष दिल्ली छावनी विधानसभा, श्री संजय सेहरावत, श्री हरिंदर, श्री सुरेंद्र ध्यानी व श्री संदीप पंवार समाज सेवी, श्री जतिन मीडिया प्रभारी , श्री मोनू, श्री अभिषेक व भारी संख्या में दिल्ली छावनी विधानसभा व क्षेत्रीय गाँव पुरानी नांगल की जनता भारी मात्रा में शामिल रही