
पूर्वी दिल्लीःभारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के अवसर पर बाबरपुर के सुदामापुरी के भगवान वाल्मीकि मन्दिर 11 स्वच्छता कर्मीयों को भाजपा जे. जे. सेल के प्रभारी नीरज तिवारी जी ने शॉल और माला से सम्मानित किया.इस अवसर पर बोलते हुए नीरज तिवारी ने कहा कि अटल जी गरीबों से बहुत ज्यादा प्रेम करते थे इसलिए हम आज स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं क्योंकि अटल बिहारी जी मानवता के महान दूत थे.इस अवसर पर धर्म जागरण मंच के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रांत प्रमुख श्री अशोक भोला जी ने कहा कि वाल्मिकी बन्धुओं ने हमेशा हिन्दू धर्म की रक्षा की है भाजपा जिला अध्यक्ष कैलाश जैन जी ने कहा कि हम मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों और स्वच्छता कर्मियों को सम्मान देने का काम करेंगे. इस कार्यक्रम में सुदामा पूरी के सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया.स्वच्छता कर्मी सतवीर लोहरा, प्रेमपाल छजलना, श्री मति सुमन लोहिया,अनिल टांक, रमेश बहोत ,राजकुमार टांक, ओम प्रकाश चन्देल, राजेश खैरलिया, संजू और अमित को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में भाजपा नेता नरेन्द्र बहोत,आनन्द मिश्रा, सुशील जी, दीपक बहोत, रमेश बहोत, आकाश सहित अनेक लोगों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में सुबह स्व्च्छता अभियान चलाया गया जिसमें गलियों में सफाई की गई. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ समस्त वाल्मीकि समाज और लोगों ने भगवान वाल्मीकि की आरती उतारी और पूजन किया. इस कार्यक्रम में सुबह स्व्च्छता अभियान चलाया गया जिसमें गलियों में सफाई की गई. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ समस्त वाल्मीकि समाज और लोगों ने भगवान वाल्मीकि की आरती उतारी और पूजन किया. कार्यक्रम में सभी सफाई कर्मियों के साथ स्थानीय लोगो के साथ नीरज तिवारी और अन्य लोगों ने सहभोज कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया.कार्यक्रम में सभी सफाई कर्मियों के साथ स्थानीय लोगो के साथ नीरज तिवारी और अन्य लोगों ने सहभोज कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया.