India

अर्पिता बंसल ने की सुल्तानपुरी में खुशी की दीवार की शुरुआत

"खुशी की दीवार" का मकसद हर जरूरतमंद की सहायता करना -अर्पिता बंसल

नई दिल्ली में मुस्कान के के मेमोरियल टेस्ट की चेयरपर्सन अर्पिता बंसल ने मंगोलपुरी स्थित अपने गुरुकुल में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए खुशी की दीवार का शुभारंभ किया इस अवसर पर एंग्री मैन व नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा,रीता सक्सेना, गोपिका धूपर, अख्तर खान, गुलफाम अहमद, जौहर जैदी, विनोद नरवाल, नवीन जी हिंद, जान्हवी बंसल, हैप्पी संधू ,शुभम, हरीश खुल्बे, मनमोहन योगी सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे
इस अवसर पर अर्पिता बंसल ने कहा इस सच की दीवार का मकसद आपसी भाईचारा और लोगों की सहायता करना है कोई भी इंसान किसी प्रकार का समान यहां पर देखकर जा सकता है जो जरूरतमंद लोगों को इनकी जरूरत के हिसाब से दिया जाएगा यहां तक के गरीब लड़कियों को उनकी शादी में भी रहता के लिए यहां से पूरी मदद की जाएगी।
अर्पिता बंसल ने बताया कि समाज में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले समाजसेवी इसके साथ जोड़ रहे हैं।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि ऐसे कार्य करने के लिए एक नई रहा मिलती है क्योंकि हम लोग कई चीजें सोचते हैं पर कर नहीं पाते मगर अर्पिता बंसल ने सब को जोड़कर यह कार्य शुरू किया है यह बड़ा सराहनीय है क्योंकि आज के समय में ऐसी कई व्यक्ति एक दूसरे की मदद करना चाहते हैं मगर उनको उसको लगता है कि उसका दिया समान सही जगह जाए इसी कार्य को सही अंजाम देगी “खुशी की दीवार”
इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का अर्पिता बंसल ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close