
रेवाड़ी, 1 जनवरी (महेंद्र भारती)।
एडवांस ताईकमांडों एकेडमी के छात्र नरेश ने चंडीगढ़ में हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क़वानकीडों चैंपियनशिप 2019-20 में दो मैडल जीतकर हरियाणा में रेवाड़ी का नाम रोशन करने के साथ शहरवासियों को नए साल का उपहार भेंट किया है। एकेडमी के कोच रविकांत शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ में 27 से 30 दिसंबर तक चली ऑल इंडिया यूनिवर्सि क़वानकीड़ो चैंपियनशिप में एडवांस ताईकमांडों एकेडमी के छात्र नरेश ने सिंगल व ग्रुप में एक-एक गोल्ड मैडल हांसिल किया है। छात्र नरेश पहले भी रोहतक में हुई ताईकमांडों चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीत चूका है। इतना ही नहीं नरेश 4 बार नेशनल में भी अपनी प्रतिभा दिखा चूका है। रविकांत कोच ने बताया की छात्र नरेश रोहतक के जाट कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। इस प्रतियोगिता में देशभर से 200 से ज्यादा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भाग लिया था। रेवाड़ी पहुंचने पर छात्र नरेश का एकेडमी के सदस्यों द्वारा फूलमालों से ज़ोरदार स्वागत किया गया। गोल्ड विजेता छात्र नरेश ने इसका श्रेय अपने कोच रविकांत व अपने परिजनों को दिया। अब छात्र नरेश का सपना है कि वह देश के लिए मैडल लाकर अपने साथ-साथ देश का नाम भी रोशन करें।















