मृतक राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त पूर्व सैनिक
सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है पुलिस
रेवाड़ी, 1 जनवरी (महेंद्र भारती)। नव वर्ष की पूर्व रात्रि को नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर बिजली निगम के रिटायर्ड जेई व उसकी पत्नी पर घातक हथियारों से हमला किया और घर से 3 लाख रुपये की नगदी व लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए। घायल जेई को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पत्नी अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है। जानकारी के अनुसार शहर के हंसनगर में पूर्व सैनिक व राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त 65 वर्षीय रोशन लाल अपनी पत्नी गुलाबो के साथ रह रहे थे। वे सेना में सेवा देने के बाद बिजली निगम में जेई के पद से भी रिटायर हो गए थे। उनका विवाहित पुत्र साथ लगते मकान में रहता है। बीती रात को 9 बजे 6-7 नकाबपोश बदमाश घातक हथियारों व लाठी डंडों के साथ दीवार फांदकर घर में घुस आए। उस समय दंपत्ति सोने की तैयारी कर ही रहा था कि बदमाशों ने लोहे की रॉड व लाठी डंडों से उन पर हमला बोल दिया। लोहे की रॉड मारने के बाद बदमाशों ने उसका गला भी घोंट दिया। बदमाशों ने पत्नी गुलाबो को बंधक बना लिया और लूटपाट शुरू कर दी। अलमारियों में रखी 3 लाख रुपये की नगदी व लाखों के आभूषण काबू कर बदमाश वहां से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल पत्नी ने बाहर निकलकर शोर मचाया तो उसका पुत्र व पुत्रवधु वहां पहुंचे। दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां रोशनलाल को मृत घोषित कर दिया गया। पत्नी के सिर में गंभीर चोट लगी है। वह उपचाराधीन है। सूचना पाकर रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और फुटेज की मदद से बदमाशों का सुराग निकालने का प्रयास किया जा रहा है। रामपुरा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या, डकैती व हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों का सुराग निकालने का प्रयास किया जा रहा है।