
सोनम कपूर ने JNU छात्रों से कहा आप बहादुर है। बात समझ से परे है कि सोनम कपूर ने JNU के छात्रों की क्या बहादुरी देखी। क्या छात्र यूनियन द्वारा admission process को रोका जाना बहादुरी है। क्या छात्र यूनियन द्वारा computer server को तोड़ना बहादुरी है। क्या छात्रों द्वारा लाठी डंडो से एक दूसरे पर हमला करना बहादुरी है। सोनम कपूर किस बहादुरी की बात कर रही है ? JNU में तो दो छात्र यूनियनों के बीच झगड़ा हुआ था, AISA (कॉम्युनिस्ट समर्थित) और ABVP (भाजपा समर्थित)। AISA वाले admission process को रोक रहे थे और ABVP वाले जारी रखना चाहते थे। JNU छात्र यूनियन अध्यक्ष आइशा घोष जो AISA की है, के ऊपर इल्ज़ाम है कि उसने computer server को तोड़ा और वह लाठी डंडो से युक्त छात्रों के एक ग्रूप को लीड कर रही थी। ABVP पर इल्ज़ाम है कि उन्होंने बाहर से लोग बुलवाए जिनके पास भी लाठी डंडे थे। JNU में कौन सही है और कौन ग़लत इसका फ़ैसला तो आप को करना ही है साथ ही यह फ़ैसला भी करिए कि सोनम कपूर किसकी बहादुरी और कौन सी बहादुरी की बात कर रही है।