बेहतर होगा विधायक सौरभ भारद्वाज राजनीतिक स्वार्थ के लियें श्री हनुमान जी के लियें भक्तों के प्रेम विशवास से खेलने की जगह जन सेवा पर ध्यान दें
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की अरविंद केजरीवाल सरकार खास कर विधायक सौरभ भारद्वाज गत कुछ दिनों से राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लियें श्री हनुमान जी को लेकर बयानबाज़ी कर रहे हैं, जिससे वह हनुमान भक्तों की भावनाओं को तो ठेस पहुंचा ही रहे हैं वहीं खुद को भी हास्य का पात्र बना रहे हैं।
वह कभी श्री सुंदरकांड के पाठ के लियें प्रायोजक ढूंढने एवं मिलने की बात कह कर नियमित पाठ करने वालों की भावनाओं को आहत कर रहे हैं तो वहीं अयोध्या जी में हनुमान जी का मन्दिर बनाने एवं मूर्ति लगाने की बात कर खुद को हास्य का पात्र बना रहे हैं।
अगर आम आदमी पार्टी नेताओं का धार्मिक रूझान सच्चा होता तो उन्हे यह मालूम होता की दिल्ली में लाखों लोग नियमित रूप से निस्वार्थ भाव से *श्री सुन्दर कांड का पाठ* करते हैं। हजारों हजार लोग तो दैनिक रूप से पाठ करते है और नेताओं के दूअरा पाठ के लियें प्रायोजक शब्द का प्रयोग बेहद दुखद है।
आश्चर्य का विष्य है की आम आदमी पार्टी नेताओं को यह भी नहीं मालूम की अयोध्या जी में श्री हनुमान जी का अधिपत्य है, उनका हनुमानगढ़ी मन्दिर अयोध्या जी में सबसे ऊंचा स्थान है। यह निकट भविष्य में प्रस्तावित भव्य श्री राम मन्दिर से भी ऊंचा ही रहेगा।
बेहतर होगा की विधायक श्री सौरभ भारद्वाज एवं अन्य आम आदमी पार्टी नेता राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लियें श्री हनुमान जी के नाम का दुरुपयोग करने के जन सेवा के कार्यों पर ध्यान दें।