news wallet

नई दिल्ली, 19 फरवरी। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने दिल्ली के कोर्ट द्वारा दिल्ली सरकार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से संबंधित देशद्रोह मामले में आरोपितों के खिलाफ मुकदमे का स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने और दिल्ली पुलिस से सरकार को एक और रिमाइंडर भेजने के लिए दिए गए आदेश पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के खिलाफ कार्रवाई करने में अब देरी नहीं होनी चाहिए। श्री तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आज तक टुकड़े-टुकड़े गैंग पर कार्रवाई करने की परमिशन नहीं दी जिससे देश विरोधी ताकतों का मनोबल बढ़ा और देश विरोधी नारे और भाषणों से दिल्ली में हिंसा को भड़काने का काम किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कई मौके ऐसे आए जब आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली की सुरक्षा को ताक पर रख कर टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन किया।

श्री तिवारी ने कहा कि कन्हैया कुमार, उमर खालिद और कथित अन्य भारत-विरोधी लोगों ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे लगाए थे और भारत की संप्रभुता को चुनौती देने की धमकी दे रहे थे। दिल्ली सरकार द्वारा इन लोगों पर मुकदमा चलाने की मंजूरी अभी तक नहीं दी गयी है और मंजूरी का अनुरोध करने वाला पत्र दिल्ली सरकार के पास लंबित है। उम्मीद है कि दिल्ली सरकार जल्द से जल्द टुकड़े-टुकड़े गैंग के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए आवश्यक मंजूरी देगी और दिल्ली की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Close
Back to top button
Close
Close