
मंदिर बना रहा है अपनी एक अलग पहचान
तिगीपुर गांव स्थित आशुतोष शिव मंदिर में राम जन्मभूमि के भूमि पूजन अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
पुरी मंदिर को दीयों से और लेजर लाइट से चमकाया जाएगा और भगवान श्रीराम की वेशभूषा में कलाकारों को तैयार करके बकायदा से उनका राज अलग किया जाएगा।
इस अवसर पर लेजर लाइट के द्वारा भगवान श्री राम एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वरूप भी तैयार किया जाएगा।
दीयों से और लेजर लाइट से पूरा गांव चमक उठेगा और इस तरह का गार्डन पूरे भारतवर्ष में अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम होगा।
मंदिर से जुड़े हुए प्रमुख समाज सेवी श्री पप्पन सिंह गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे गांव में हर्ष की लहर है कि भगवान श्री राम का अयोध्या में मंदिर बनाया जा रहा है और इसके लिए 5 तारीख को भूमि पूजन हो रहा है।
पूरे गांव वालों ने मिलकर यह डिसाइड किया था इस अवसर पर मंदिर को दिया और लाइटों से रोशनी में बदल देंगे और पूरे गांव में भी लाइट की व्यवस्था की जाएगी।
हम इस अवसर पर हरियाणा के भी अनेक गांव का समर्थन प्राप्त हुआ और वह भी इस अवसर पर हमारे गांव में पधारेंगे।
बता दें कि श्री पप्पन सिंह गहलोत अपने सामाजिक कार्यों से पूरे भारतवर्ष में जाने जाते हैं उन्होंने तिगीपुर गांव में जो समाज सेवा के कार्य किए हैं उनकी पहचान आज पूरे भारतवर्ष में दिखाई देती है।