‘जागो’ पार्टी की ‘यूथ कौर ब्रिगेड’ की अध्यक्षा सरदारनी अवनीत कौर भाटिया के प्रयासों से ‘कौर राइड’ में शामिल हुई सैकड़ों नौजवान महिलाओं का जोश, जुनून और जज्बा देखने को मिला। इस राइड में करीबन 100 से ऊपर महिलाओं ने भाग लिया। राजा गार्डन चौंक से लेकर फतेह नगर गुरुद्वर तक यह कौर राइड हुई। आयोजक अवनीत कौर भाटिया ने बताया कि हमेशा पुरुष राइड करते है, इसी के मद्दे नज़र महिलाओं के लिए इसका आयोजन किया गया। 2019 में भी कौर राइड हुई थी तब स्कूटी और बाइक थी। गौरतलब है कि इस बार साइकिल राइड में सभी महिलाओं ने जोश के साथ साइकिल चालाई। अवनीत कौर ने बताया कि हमेशा हर रविवार को यह कौर राइड की जाएगी। शारीरिक चूसती और मानसिक तनाव से दूर रहने के लिए साइकिल चलना। एक अच्छा विकल्प है।