झुग्गी झोपड़ी के होनहार
गरीब छात्रों, महिलाओ बुजुर्गों की मदद के लिए रविवार 1 दिसंबर को (सुबह 11 बजे से) लाल बाग बस्ती दिल्ली में एक बड़ा कार्यक्रम हो रहा है जिसमे आप सभी से निवेदन है कि गरीबो में बांटने के लिए आप खुद भी वहां सामान जैसे भोजन-साफ पैक्ड कपड़े – दाल चावल मसाले आटा बिस्कुट चाय आदि के पैकेट – जूस की बोतल – खिलौने – जुराब जूते – सैनिटरी पैड आदि बांट कर पुण्य कमा सकते है। या कोई भी सामान बांटने के लिए हमे भेज सकते है।
आप/आपकी संस्था केवल बांटने का सामान ले आइए या भोजन की व्यवस्था वहां भी बुक करवा सकते। स्टाल की व्यवस्था हम आपको मुफ्त देंगे।
* गरीबो के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए, जिसके पास जो जो डॉक्टर किसी भी फील्ड के हो, उनको भी बुलाओ।
यह मैसेज सबको भेजकर/मिलकर/फोन पर अपने सभी जानने वाले लोगो/संस्थाओं से भी सम्पर्क कृपा करो कि वो कार्यक्रम में गरीबो में सामान बांट कर, उनकी मदद करे और पुण्य भी कमाए।
* प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो को अगर कोई अच्छा इनाम देना चाहे तो उनका भी स्वागत है।
संपर्क: विवेक गर्ग, एडवोकेट (9810043679, 9868224781)