
आनंद पर्वत स्थित फ्रीडम फाइटर सरदार अमर सिंह सब्बरवाल मेमोरियल फाउंडेशन के चेयरमैन पलविंदर सिंह सब्बरवाल महासचिव जसविंदर सिंह सब्बरवाल की ओर से शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव याद करते हुए एक सभा का आयोजन किया जिसमें नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा, शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह अष्ट ने श्रद्धांजलि दी
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा हमें सरकार के आगे दबाव बनाना पड़ेगा जिन्होंने आजादी की लड़ाई में कुर्बानियां दी हैं जैसी भगत सिंह राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद सहित अनेक क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा दिया जाए उन्होंने कहा बड़ी दुख की बात है कि सभी राजनीतिक पार्टियां उनके नाम पर राजनीति तो करते हैं जब उनको शहीद का दर्जा देने की बात आती है तो किनारा कर जाती है
इंदरजीत सिंह अष्ट. पलविंदर सिंह सब्बरवाल , जसविंदर सिंह सब्बरवाल ने बताया कि जल्द ही परमजीत सिंह पम्मा जी की अध्यक्षता में एक “इंकलाब मार्च” जगह-जगह निकालेंगे जिसमें सभी धार्मिक सामाजिक व राजनीतिक दलों के लोगों को शामिल होंगे और वह करके क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग करेंगे।
इस अवसर पर सांझी महिला विकास समिति की अध्यक्षा सुनीता अरोड़ा, विधायक विशेष रवि, गुरु जी के सी रवि, सुप्रीम कोर्ट के वकील विजय कुमार रवि, पंडित हेमंत गुरु जी अमित बजाज, आल इंडिया मंच की अध्यक्षा रानी मेहरा, परमजीत कौर संधू , वकील अशोक अग्रवाल, ज्ञान गुंजन के अध्यक्ष ताज पवार ,पत्रकार राकेश, विशेष प्रीति गुप्ता, रिशु ओबराय , देवेंदर सिंह सेठी,स्वर्ण सिंह निर्मला,गोमती अमित,आरिफ ,निर्मला, संजीव कबीर, हैप्पी सिंह, गुरमीत सिंह रॉकी, हरजीत कौर , गुरबचन सिंह , हरजीत सिंह, डोली मेहरा , साक्षी मेहरा सहित सैकड़ों लोगों ने क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी।