
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से करने के मामले पर सुनवाई टली, कोर्ट 15 फरवरी, 2020 को करेगा मामले पर सुनवाई।
दरअसल, बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ पीएम मोदी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में मानहानि याचिका दायर की थी, भाजपा नेता राजीव बब्बर ने शिकायत दायर कर आरोप लगाया था कि थरूर ने अक्तूबर 2018 में बंगलूरू में आयोजित एक कार्यक्रम में एक लेख का हवाला देते हुए बयान दिया था कि पीएम मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं।