जिला पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से 5 लोगों को काबू किया है। माडल टाउन थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम को भक्ति नगर निवासी राकेश कुमार, कोसली थाना पुलिस ने कोसली के माता मोहल्ला निवासी प्रदीप कुमार, नाहडिया बाजार निवासी राजकुमार व आस्था कालोनी निवासी बाबू तथा नांगल भगवानपुर निवासी धर्मेद्र को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ हरियाणा पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन के आदेश पर पुलिस द्वारा नशा के खिलाफ अभियान की शुरूआत की गई है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व हुडदंग करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।