
नई दिल्ली/राजनीतिक नेताओं के बारे में अक्सर कहा जाता है कि नेता जनता की उपेक्षा करते है मगर कभी- कभी कुछ राजनेता अपनी मानवीय संवेदनाओं के कारण जनता के दिलों में गहरी छाप छोड़ जाते हैं ऐसा उदाहरण भाजपा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक्सीडेंट में घायल लगातार अस्पताल और केजरीवाल सरकार की उपेक्षा के शिकार प्रीति(15 वर्ष),नारायण(50 वर्ष)को खुद अपनी आवास बुलाकर क्रमशः 30 हजार और 20 हजार का चेक प्रदान किया. भाजपा जे.जे. सेल के प्रभारी नीरज तिवारी ने बताया कि इन पीड़ित लोगों ने हमसे संपर्क कर बताया कि किस प्रकार आप नेताओं के पास आर्थिक सहायता के लिए दर-दर की ठोकर खाने के बाद ये लोग हमारे जे. जे. सेल के कार्यकर्ताओं से संपर्क किये फिर हमलोगों ने इनकी आवाज अपने प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी जी को बताया तो हमारे संवेदनशील अध्यक्ष ने तुरंत उन्हें बुलाकर आर्थिक सहायता प्रदान कर भाजपा की जनता के प्रति करुणा को दर्शाता है.पीड़ित लोगों ने बताया कि आप के नेताओं ने हमें विजिटिंग कार्ड थमाते रहे जबकि मनोज तिवारी जी ने हमारे दुखों के समाधान के लिए चेक प्रदान कर हमारी भावना का सम्मान किया.जे जे सेल प्रभारी नीरज तिवारी ने बताया कि दिल्ली भर में इस प्रकार के किसी भी पीड़ित लोगों को चिन्हित कर यथासंभव सहायता की जाएगी.