National

कपड़े के थैले भेंट कर मनाया नव वर्ष

रेवाड़ी, 1 जनवरी(महेंद्र भारती)।
नव वर्ष का आगाज़ हो चुका है, साल 2020 की शुरुआत इस बेटी ने कुछ इस अंदाज़ में की है। नगर के विकास नगर की रहने वाली 12वीं की छात्रा नंदनी पिछले 2 वर्षों से कपड़े के थैले बनाकर लोगों को निःशुल्क बांट रही है। इसमें इसकी नानी व छोटा भाई हर्ष मदद कर रहें है। अपनी जेब खर्ची से कपड़े के थैले बनाकर बांटने के पीछे प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की मुहिम नंदनी ने चलाई हुई है। आज नव वर्ष के पहले दिन भी पुलिस कर्मचारियों को कपड़े से बने थैले भेंट कर हैप्पी न्यू ईयर बोला और कहा कि प्लास्टिक को त्याग दो अब कपड़े से बने थैलों का इस्तेमाल करो ताकि मनुष्य और जानवरों को होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकें। पुलिस कर्मचारियों ने भी इस बेटी की पीठ थपथपाई और कहा आज से हम भी प्लास्टिक की जगह कपड़े से बने थैलों का प्रयोग करेंगे ताकि प्रधानमंत्री की मुहिम सिंगल यूज पोलिथिक को साकार कर सकें।

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close